स्वास्थ्य
बीमा-
विश्वभर में हो रहे रोग और हर रोज आती नई-नई बीमारियों को देखते हुए लोगो में अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ रही है. अब लोग योगा और व्यायाम की तरफ आकर्षित हो रहे है. अपने खान-पान का ध्यान रखना भी जरुरी हो गया है. लेकिन सोचिये यदि आपके इन सभी चीजो को ध्यान में रखते हुए भी आपको कोई बड़ी बीमारी हो जाये तब आप क्या करेंगे ?
शायद आपका जवाब होगा “उस बीमारी का इलाज” पर क्या आप जानते है इस महंगाई के ज़माने में किसी छोटी से छोटी बीमारी को ठीक करने में कितना खर्च हो जाता है? आप माने या माने पर यदि आप एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते है और भगवान ना करे आपके परिवार में किसी को कोई बड़ी बीमारी हो जाती है तो आपको बता दे उसमे आने वाला खर्च आपको पुरे 10 साल पीछे धकेल सकता है.
हमारा मतलब है आपके जीवन के पिछले 10 सालो में की गयी जितनी भी बचत होगी, वो सब उस बीमारी में खर्च हो सकती है. तब एक सवाल और आता है कि “क्या हम कभी इन बीमारियों के डर से बाहर निकल पाएँगे”?
अब बात करते है उन लोगो की जो मानते है की उन्हें कभी कोई बड़ी बीमारी नहीं हो सकती. चलिए मान लेते है आपको कोई बीमारी नहीं हो सकती! पर क्या आप निश्चित तौर पर ये कह सकते है कि आपके साथ कभी कोई दुर्घटना भी नहीं हो सकती. जी हाँ, दोस्तों यदि भविष्य में आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है और डॉक्टर आपकी सर्जरी या कुछ और करने की बात करता है जिसमें आपके लाखो रुपये खर्च हो सकते है, तब आप क्या करेंगे?
आपके सभी सवालों का जवाब है “HEALTH INSURANCE”
जी हाँ दोस्तों स्वास्थ्य बीमा इन सभी परेशानियों का वो हल है जिससे आपकी सारी चिंता खत्म हो सकती है वो कैसे? ये हम आपको बताते है. पहले जान ले स्वास्थ्य बीमा होता क्या है? और ये कैसे काम करता है.
स्वास्थ्य बीमा क्या होता है-
यदि
आज आप बाज़ार में
बीमा कराने के लिए निकलेंगे
तो आपके सामने कई
तरह के बीमा पॉलिसी
सामने आएगी. जैसे आप अपनी
गाड़ी का या जीवन
का बीमा करवाते है.
बस उसी तरह आपके
स्वास्थ्य का भी बीमा
किया जाता है. जैसे
बीमा कंपनी आपकी गाड़ी में
किसी तरह का नुकसान
होने पर उसका खर्च
उठाती है, उसी तरह
स्वास्थ्य बीमा में बीमा
कंपनी आपकी हेल्थ पर
आने वाले खर्च का
ख्याल रखती है.
यदि
और आसान शब्दों में
कहे तो “स्वास्थ्य बीमा
एक ऐसी पद्दति है
जो आपके स्वास्थ्य बिगड़ने
पर आपकी आर्थिक सहायता
करती है. या फिर
यूँ कहे कि “स्वास्थ्य
बीमा” बीमा कंपनी की
वो सेवा होती है
जो आपके स्वास्थ्य सबंधी
होने वाले खर्च को
उठाती है. आपको सिर्फ
इस सेवा को बीमा
कंपनी से खरीदना होता
है.
स्वास्थ्य बीमा के फायदे-
वेसे तो स्वास्थ्य बीमा के बहुत सारे फायदे है लेकिन कुछ चुनिन्दा और खास फायदे है जो आपको जरुर जानना चाहिए.
बड़ती ऑनलाइन सुविधाएँ :-पहले जब भी किसी को स्वास्थ्य बीमा लेना होता था तो किसी न किसी एजेंट की मदद से ले पाता था. चूँकि अब इन्टरनेट का ज़माना है और इसलिए बीमा कंपनियों ने ऑनलाइन ही हेल्थ इन्स्युरेंस करना शुरू कर दिया है. अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं. न ही किसी एजेंट से मिलने की जरूरत है, अब आप ऑनलाइन अपना स्वास्थ्य बीमा करा सकते है.
Renewal सुविधा :- जैसा की हमने बताया, पहले और अभी की बीमा पॉलिसी में काफी बदलाव आये है और ये पहले से काफी सरल और लचीली है. यानि पहले बीमा की आयु आपकी अधिकतम आयु तक सीमित होती थी. लेकिन अब आप किसी भी उम्र में बीमे का रेनुअल करा सकते हो.
अस्पताल और बीमा कंपनी में सीधा Connection:- पहले की बीमा शर्ते कुछ ऐसी थी जिसमे आपको अस्पताल को पहले रकम चुकानी होती थी उसके 24 घंटे बाद बीमा कंपनी आपकी सहायता करती थी. लेकिन अब कुछ बीमा कंपनी ऐसी है जो सीधे अस्पताल से जुड़कर आपकी सहायता उसी वक्त कर देती है.
स्वास्थ्य बीमा से सम्बंधित जानने योग्य बातें-
अक्सर स्वास्थ्य बीमा लेते वक्त कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते जिसके चलते हमें बाद में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, कोई भी बीमा कंपनी अपने फायदे के लिए ही काम करती है इसलिए एजेंट अपने फायदे के हिसाब से आपको योजना के बारे में बताता है. स्वाथ्य बीमा लेते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान बहुत जरूरी है जैसे ..
- बीमा लेते समय आपको पूरी जानकारी होना चाहिए की Hospitalisation के सम्बंधित किन सुविधाओं को आपकी पॉलिसी में सम्मलित किया गया है.
- उपभोक्ता का यह जानना जरुरी है कि इलाज के वक्त जिन खर्चो का सामना मरीज को करना होता है उनमें किन-किन चीजो को पॉलिसी में कवर किया है.
- किसी भी हेल्थ सम्बंधित पॉलिसी में उपभोक्ता को पॉलिसी कवरेज के सारे नियम व शर्ते जानना बहुत जरुरी है.
- उपभोक्ता को बीमा खरीदते समय इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि जो बीमा पॉलिसी वो खरीद रहा है उसका को- Insurance है या नहीं. और साथ ही बीमा का कब-कब Renewal कराना है उसकी तारीख का भी ख्याल रखना होता है
स्वास्थ्य बीमा के प्रकार-
स्वास्थ्य
बीमा कई प्रकार के
होते है, ये बीमा
कंपनी उपभोक्ता की सहूलियत से
उसे प्रदान करती है.
किसी भी प्रकार की
स्वास्थ्य बीमा योजना दूसरी
योजना की तुलना में
बेहतर नहीं है. यह
वास्तव में आपकी जरूरतों
और प्राथमिकताओं पर निर्भर करता
है. कुछ लोग शुल्क-सेवा योजनाओं द्वारा
प्रदान की जाने वाली
स्वत्व अधिकार का आनंद लेते
हैं, जबकि अन्य कम
लागत वाले बंद-पैनल
HMO को पसंद करते
हैं. साथ ही, हर
स्वास्थ्य बीमा कंपनियां व्यवसाय
के लिए प्रतिस्पर्धा करती
हैं, इसलिए योजनाओं के प्रकारों के
बीच भेद करना मुश्किल
हो जाता है.
हम और हमारी इसीलिये कंपनी KSTAR FINANCIAL
SERVICES PVT. LTD. आपकी मदद करती है हम 18 साल से आपकी
सेवा में लगे हुए हैं तो आज ही स्वास्थ्य बीमा से जुड़ी हुई समस्या या सुझाव के
लिए संपर्क कर सकते हैं |
Comments
Post a Comment